Bengal Weather Update : बंगाल में सर्दी का सितम जारी और गिरेगा पारा
Bengal Weather Update : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सुबह में हल्का कोहरा या धुंध रहेगी. जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा, आसमान धीरे-धीरे साफ हो जाएगा.
Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल में लगातार ठंड बढ़ते जा रही है. कोलकाता में तापमान 18 डिग्री के नीचे चला गया है. कोलकाता ही नहीं, विभिन्न जिलों में भी लगातार तापमान में गिरावट आयी है. लेकिन कड़ाके की ठंड दिसंबर से पड़ने की संभावना जतायी जा रही है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि दो दिनों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान और गिर सकता है. उत्तरी हवाओं का प्रवेश धीरे-धीरे शुरू होने लगा है. सुबह कई जिलों में कुहासा देखने को भी मिल सकता है.
तापमान में लगातार आएगी गिरावट
सर्दियों की शुरुआत होने के साथ ही शांतिनिकेतन और पुरुलिया में पारा 13 डिग्री तक पहुंच गया है. प्रदेशभर में सर्दी का सितम पूरे शबाब पर है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सुबह में हल्का कोहरा या धुंध रहेगी. जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा, आसमान धीरे-धीरे साफ हो जाएगा. मौसम विभाग का मानना है कि इस सप्ताह तापमान ऐसा ही रहेगा. पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नादिया जिलों में कोहरा छाया रहेगा.
Also Read : West Bengal : अगले साल सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, यहां जानें वजह
उत्तर बंगाल के तीन जिलों में दिखेगा घना कोहरा
वहीं उत्तर बंगाल के तीन जिलों में घना कोहरा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है, कड़ाके की सर्दी के लिए अभी भी बंगाल के लोगों को कुछ दिन और इंतजार करना होगा. सोमवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम था. इसके अलावा रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है.
कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम
सोमवार को दक्षिण बंगाल के पुरुलिया में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. वहां पारा गिरकर 12.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसके अलावा उलुबेरिया में 16 डिग्री सेल्सियस, दमदम में 17.7 डिग्री सेल्सियस, बांकुड़ा में 16.9 डिग्री सेल्सियस, बर्दवान में 15 डिग्री सेल्सियस, पानागढ़ में 15.5 डिग्री सेल्सियस, आसनसोल में 15.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. झाड़ग्राम में पारा गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस और कल्याणी में 15.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
Also Read : Fire in Acropolis Mall : कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में फिर लगी आग, फैली दहशत