Bengal Weather Update : चक्रवात ‘Dana’ का बंगाल में दिख सकता है असर, अलर्ट जारी

Bengal Weather Update : शनिवार सुबह से ही कोलकाता के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है.

By Shinki Singh | October 19, 2024 5:01 PM

Bengal Weather Update : बंगाल की खाड़ी में भीषण समुद्री तूफान उठा है और आईएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. समुद्री चक्रवात का नाम ‘दाना’ है. अलीपुर मौसम विभाग की मानें ताे दाना के प्रभाव से पश्चिम बंगाल के दक्षिण हिस्से से लेकर दक्षिण भारत तक मूसलाधार बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक ‘दाना’ अगले सप्ताह 24 से 26 अक्टूबर के बीच तट से टकरा सकती है.

अंडमान सागर में बनेगा चक्रवात

रविवार को अंडमान सागर में चक्रवात बनेगा. यह चक्रवात मंगलवार को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का रूप ले लेगा. गुरुवार को यह गहरे दबाव में तब्दील हो जाएगा और आंध्र प्रदेश से लेकर म्यांमार तक किसी भी तट से टकरा सकता है. परिणामस्वरूप, समुद्र उग्र हो जाएगा.

मछुआरों के समुद्र में जाने से रोक

मछुआरों को मंगल से बुध तक समुद्र में प्रवेश करने की मनाही है. पिछले कुछ दिनों से कम दबाव के कारण राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना है. रविवार और सोमवार तक शुष्क मौसम जारी रहेगा.

Also Read : RG Kar Protest : भूख हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों से मिलने पहुंचे मुख्य सचिव और गृह सचिव

55 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

समुद्र में करीब 55 किमी की रफ्तार से तूफान चलेगा. कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में अगामी बुधवार और गुरुवार को बारिश होने की संभावना है.पिछले साल मई में चक्रवात रेमल समुद्र से टकराया था. टक्कर के समय उसकी गति 130 किमी प्रति घंटा थी. रेमल के प्रभाव से कोलकाता और शहरतली इलाकों में भारी बारिश हुई थी. मौसम विभाग की मानें तो हवा की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने जूनियर डाॅक्टरों से क्या किया वादा, यहां जानें पूरा अपडेट

कोलकाता का तापमान

शनिवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक था. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री था, जो सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक था. रविवार को कोलकाता समेत जिलाें में बारिश की संभावना जताई गई है.

Next Article

Exit mobile version