Bengal Weather Update : शनिवार तक पश्चिम बंगाल तट और उससे सटे बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव बनने जा रहा है. इसके चलते मौसम विभाग ने कोलकाता समेत कई दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. इसके साथ तेज हवा भी चल सकती है. जिले के बाकी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. रविवार तक मछुआरों के समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है.
रविवार को दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना
अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि रविवार तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, हुगली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिले के बाकी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. शनिवार को बांकुड़ा और पश्चिमी मिदनापुर में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में 7 से 20 सेमी तक बारिश होने की संभावना है.
also Read : पश्चिम बंगाल: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दिया ममता बनर्जी को झटका, अपराजिता बिल लटकाया, लेकिन क्यों?
इन जिलों में आरेंज अलर्ट जारी
पूर्वी और पश्चिमी बर्दवान, पूर्वी मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बीरभूम में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को झाड़ग्राम, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम में 7 से 11 सेमी तक बारिश का अनुमान है. शनिवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बांग्लादेश से सटी बंगाल की खाड़ी में 35 से 45 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. रविवार तक समुद्र अशांत रहेगा.
उत्तर बंगाल के जिलों में होगी बारिश
रविवार तक उत्तर बंगाल के जिलों में भी बारिश का अनुमान है. शनिवार को सभी उत्तरी जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तरी दिनाजपुर में गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Mamata Banerjee : राज्यपाल बोस और ममता बनर्जी ने शिक्षकों को बताया ‘समाज की रीढ़’, दी बधाई