Bengal Weather Update : अगले सप्ताह तक बंगाल में 4 डिग्री नीचे आ सकता है पारा, बढ़ सकती है ठंड

Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल के मौसम में लगातार बदलाव दिख रहा है. अगले चार दिनों में तापमान दो से चार डिग्री तक गिर सकता है.

By Shinki Singh | November 2, 2024 4:47 PM
an image

Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल में फिलाहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. दूसरी ओर अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक दक्षिण बंगाल के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. तापमान भी गिर सकता है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार बंगाल में ठंड जल्द ही दस्तक देने वाली है.

बढ़ सकती है ठंड

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से अगले कुछ दिनों तक दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. मंगलवार और बुधवार को दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि उसकी संभावना कम है. दक्षिण बंगाल, खासकर गंगीय पश्चिम बंगाल के जिलों में अगले चार दिनों में तापमान दो से चार डिग्री तक गिर सकता है.

Also Read : Chhath Puja Special Train : बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वालों के लिये रेलवे की बड़ी घोषणा

उत्तर बंगाल में मौसम रहेगा शुष्क

उत्तर बंगाल में भी मुख्यतः शुष्क मौसम रहेगा. हालांकि कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से बुधवार तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी में हल्की बारिश हो सकती है. रविवार से बुधवार तक चार दिन कूचबिहार, उत्तरी दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर में बारिश की संभावना है. कुछ दिन पहले बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के असर से दक्षिण बंगाल में असामयिक बारिश हुई थी. आने वाले हफ्तों में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. हालांकि अभी सर्दी की कोई आधिकारिक संभावना नहीं है. इसमें कुछ समय और लगेगा.

Also Read : West Bengal : जूनियर डाॅक्टरों के नाम स्वास्थ्य साथी पोर्टल से हटे, जानें क्या है कारण

Exit mobile version