Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल में एक बार फिर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अक्टूबर की शुरुआत में बंगाल के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. आज दक्षिण बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुरा, पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. सिर्फ छह जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नादिया, मुर्शिदाबाद, बांकुड़ा और पश्चिम बर्दवान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है.
उत्तर बंगाल के 5 जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी
आज उत्तर बंगाल के पांच जिलों दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार और कूच बिहार में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, बाकी तीन जिलों उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. तीनों जिलों के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी रविवार को जाएंगी सिलीगुड़ी,करेंगी प्रशासनिक बैठक
कल कई जिलों में हो सकती है बारिश
दक्षिण बंगाल के प्रत्येक जिले कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुरा, पूर्वी बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया में रविवार और सोमवार हल्की से मध्यम बारिश होगी. दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उन छह दिनों में किसी भी जिले में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया.
Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा,भारत में सेमीकंडक्टर क्रांति का नेतृत्व करने को बंगाल तैयार