Bengal Weather Update : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर खत्म हो गया है. अलीपुर मौसम विभाग की ओर से मछुआरों के लिए जारी चेतावनी भी हटा ली गई है. दक्षिण बंगाल में फिलहाल धूप वाला मौसम देखने को मिल रहा है. कोलकाता समेत जिलों में भारी बारिश की संभावना नहीं है. अगले कुछ दिनों में एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है.
दक्षिण बंगाल में हल्की बारिश की संभावना
दक्षिण बंगाल में अगले चार से पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी. आंधी और तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल लगातार बारिश की संभावना नहीं है. कोलकाता और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी है. मंगलवार से बारिश में कमी आएगी.
Also Read : West Bengal: सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को लिखा पत्र, ममता बनर्जी पर दी बड़ी जानकारी
उत्तर बंगाल में जारी रहेगी बारिश
उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. दार्जिलिंग समेत पहाड़ी और आस-पास के पांच जिलों में बारिश हो सकती है. अलीपुर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बाकी जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है. बुधवार को पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
Also Read : Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने नबान्न, लालबाजार, कालीघाट अभियान चलाने की दी चेतावनी
कैसे रहेगा कोलकाता का मौसम
आज सुबह से कोलकाता में धूप खिली हुई थी. कभी-कभी कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. हल्की बारिश की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है. तेज धूप से नमी बढ़ेगी. तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच रहेगा. सोमवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था. वायु में जलवाष्प की मात्रा 64 से 90 प्रतिशत हो सकती है.
Also Read : अभाविप ने किया ममता बनर्जी का पुतला दहन