Bengal Weather Update : कालीपूजा व दीवाली के दौरान बरसेंगे बदरा या निकलेगी धूप, जानें क्या कहता है मौसम विभाग

Bengal Weather Update : कोलकाता और आसपास के जिलों हावड़ा और हुगली में शनिवार से ज्यादातर शुष्क मौसम रहेगा.

By Shinki Singh | October 28, 2024 4:35 PM

Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल में ‘डाना’ के बाद आसमान का मिजाज फिर बदलने लगा है.फिलहाल राज्य के किसी भी जिले में भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि एक या दो दिन तक छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि पूरे सप्ताह आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. यानी कालीपूजा व दिवाली के दौरान भी राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. हालांकि, काली पूजा के बाद दक्षिण के कई जिलों में मौसम बदलना शुरु हो जाएगा.

दक्षिणी जिलों में बदल सकता है मौसम

अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सप्ताह के अंत से कोलकाता समेत कई दक्षिणी जिलों में मौसम बदल सकता है. कोलकाता और आसपास के जिलों हावड़ा और हुगली में शनिवार से ज्यादातर शुष्क मौसम रहेगा. झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्वी बर्दवान, पश्चिमी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया जिलों के अलावा शनिवार-रविवार को आसमान शुष्क रहेगा. सोमवार सुबह से ही कोलकाता के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

Also Read : Kolkata Special Train : दिवाली व छठ पूजा पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखे पूरी लिस्ट

उत्तर बंगाल के कई जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना

काली पूजा के दौरान उत्तर बंगाल के कई जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. पहाड़ी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और अलीपुरद्वार में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बाकी उत्तरी जिलों का आसमान ज्यादातर साफ रहेगा. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

Also Read : Kolkata Metro : आखिर क्यों मेट्रो में लोकप्रिय हो रही क्यूआर टिकटिंग प्रणाली, जानें यहां 

Next Article

Exit mobile version