Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल में मौसम लगातार बदल रहा है. कोलकाता समेत जिलों में अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते की शुरुआत में कोलकाता का पारा गिरकर 17 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं पुरुलिया का तापमान 15 डिग्री रहेगा. कुल मिलाकर बंगाल में ठंड बढ़ने वाली है.
कोलकाता समेत जिलों में गिरा पारा
कोलकाता समेत जिलों में शुक्रवार से पारा गिरना शुरु हो गया है. पश्चिमी जिलों में ठंड बढ़ने की वजह से पारा में अधिक गिरावट आई है. हालांकि अगले सप्ताह मौसम सुहावना रहेगा, लेकिन दिसंबर के मध्य से पहले कड़ाके की ठंड पड़ने की कोई संभावना नहीं है. कल यानी गुरुवार को पुरुलिया का तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस था. अगले दो-तीन दिनों में तापमान में थोड़ी और गिरावट आएगी. दार्जिलिंग में रात का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अगले 48 घंटों में पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने टैब ‘घोटाले’ को लेकर विदेशी हैकर्स पर साधा निशाना
कोहरा छाये रहने की संभावना
पहाड़ी इलाकों को छोड़कर बाकी अन्य जगहों पर बारिश की कोई संभावना नहीं है. रविवार को दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में बारिश की संभावना अधिक है. हालांकि, उत्तर बंगाल में घना कोहरा छाया हुआ है. छह दक्षिणी जिलों में सुबह में कोहरा और धुंध रहेगी. पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नादिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में कोहरा रहने की संभावना है.
Also Read : Dev Dipawali 2024 : देव दीपावली पर कोलकाता के गंगा घाट पर दिखेगा काशी और हरिद्वार का नजारा