Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल में अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि इस सप्ताह दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Rain) जारी रहेगी. शुक्रवार को पांच जिलों में आंधी-तूफान की संभावना है. ये पांच जिले हैं उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर और झाड़ग्राम है.
कोलकाता में आंशिक रुप से छाए रहेंगे बादल
उत्तरी बंगाल के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. हालांकि, राज्य में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है. कोलकाता में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. निम्न दबाव के प्रभाव से दक्षिण बंगाल में पिछले शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश से सराबोर है. निम्न दबाव के प्रभाव के कारण पिछले कुछ दिनों से समुद्र अशांत है। पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और ओडिशा तट से सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल रही थीं.मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल समुद्र शांत रहेगा.
Also Read : Kolkata Doctor Murder: ममता बनर्जी के आवास पर चली लंबी बैठक, जूनियर डॉक्टरों ने रखी पांच सूत्री मांग
शुक्रवार से बारिश बढ़ने की संभावना
शुक्रवार से बारिश बढ़ने की संभावना है. शुक्रवार को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम भींग सकते हैं. हालांकि, इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान नहीं है. गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. वहीं उत्तर बंगाल में भारी बारिश की संभावना नहीं है. आसमान अधिकतर साफ रहेगा. तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने डीवीसी पर बोला हमला कहा, योजना बनाकर डुबाया जा रहा है बंगाल को