राज्य के सूचना व संस्कृति राज्य मंत्री इंद्रनील सेन ने दी जानकारी कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना एवं संस्कृति विभाग की ओर से दो से नौ जनवरी तक कोलकाता के 11 स्थानों पर ”बांग्ला संगीत मेला-2024-25” का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी बुधवार को राज्य के सूचना व संस्कृति राज्य मंत्री इंद्रनील सेन ने दी. उन्होंने रवींद्र सदन परिसर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि रवीन्द्र सदन, शिशिर मंच, महाजाति सदन, हेदुआ पार्क, मधुसूदन मुक्त मंच, एकतारा मुक्त मंच, देशप्रिय पार्क, ऋषि अरविंदो पार्क (नेताजी नगर), मोहरकुंज, राज्य संगीत अकादमी मुक्त मंच और रवीन्द्र सदन परिसर में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इन सभी स्थानों पर प्रतिदिन शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस वर्ष के संगीत मेले में कोलकाता के 11 मंचों पर पांच हजार से अधिक लोग शामिल होंगे. इस संगीत महोत्सव में कोलकाता के अलावा विभिन्न जिलों से कलाकार भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है