बंगाल को देश से अलग करने का षडयंत्र कर रहा बांग्ला पक्खो
यहां परीक्षा देने बिहार से आये लोगों पर हमला किया जाता है.
बैरकपुर. सिलीगुड़ी में बांग्ला पक्खो नामक संस्था के सदस्यों द्वारा बिहार से परीक्षा देने आये युवकों से मारपीट का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसे लेकर बंगाल से बिहार तक बवाल मचा. इस विषय में रविवार को भाटपाड़ा में भाजपा नेता प्रियांगु पांडे ने कहा कि बांग्ला पक्खो के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल को देश से अलग करने का षड्यंत्र किया जा रहा है. यह काम राज्य में सत्तारूढ़ दल करा रहा है. यहां परीक्षा देने बिहार से आये लोगों पर हमला किया जाता है. बांग्ला पक्खो का कहना है ये लोग बाहरी हैं. बंगाल के करोड़ों लोग अन्य राज्यों में काम करने जा रहे हैं, वो क्या वे बाहरी हो गये? एक समय में था जब अन्य राज्यों से लोग बंगाल में काम के लिए आते थे. लेकिन आज बंगाल के करोड़ों लोग दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. इस विषय में सोचने के लिए बांग्ला पक्खो के संस्थापक गार्गी चटर्जी के पास कुछ नहीं है. वह केवल बंगाल को भारत से अगल करने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. यह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी एजेंडा है, जिसे वह आगे बढ़ा रहे हैं. गार्गी चटर्जी तृणमूल का ही कार्यकर्ता है. उसे कई तृणमूल की कई रैलियों और पार्टी के मंच पर देखा गया है. प्रियांगु पांडे ने तृणमूल कांग्रेस के हिंदी प्रकोष्ठ के नेतृत्व पर हमला करते हुए कहा कि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या आपकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी है? अब भी आप नहीं जागे हैं? हिंदीभाषी के अधिकार के लिए आवाज क्यों नहीं उठा रहे हैं? मैं हिंदी प्रकोष्ठ अध्यक्ष को प्रतीकात्मक रीढ़ की हड्डी बाई पोस्ट भेजूंगा. अगर उनकी रीढ़ की हड्डी मजबूत है, तो पद छोड़ दें या गार्गी चटर्जी को जेल भिजवाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है