कोलकाता. राज्य सरकार ने प्रदेश के लोक कलाकारों को पहचान और आर्थिक समृद्धि दिलाने के लिए बंगाल लोक कला परियोजना पहले ही शुरू कर चुकी है. वर्तमान में बंगाल के एक लाख 81 हजार लोक कलाकार इस परियोजना से लाभान्वित हो रहे हैं. इसी बीच, केंद्र सरकार ने नये साल में नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस की परेड में बंगाल सरकार की झांकी को भी मंजूरी दी है. बताया गया है कि परेड के दौरान लोक कलाकार बंगाल की संस्कृति को पूरे देश व दुनिया के समक्ष प्रदर्शित करेंगे. इस झांकी में जंगल महल और टेराकोटा मंदिर से जुड़ी छऊ और बाउल गान जैसी सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रदर्शित किया जायेगा.
राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार की ओर से सहमति पत्र राज्य सचिवालय भेजा गया है. बताया गया है कि इसी सप्ताह के अंदर सभी कलाकारों को नयी दिल्ली भेजना होगा. हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस से एक महीने पहले झांकी का निर्माण शुरू हो जायेगा. इस विषय पर चर्चा करने के लिए केंद्र ने 11 नवंबर से अब तक कुल छह बैठकें आयोजित की हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है