बंगाल के साथ बेहतर संबंध झारखंड के निरंतर विकास के पक्ष में : सोरेन

पश्चिम बंगाल में बुधवार को दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) का आगाज हुआ, जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 2:02 AM

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल में बुधवार को दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) का आगाज हुआ, जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी थीं. श्री सोरेन ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल के साथ बेहतर संबंध झारखंड के निरंतर विकास के पक्ष में है. बेहतर संबंध दोनों राज्यों के निरंतर विकास में सहायक हैं और दोनों के साथ आगे बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा. श्री सोरेन ने बंगाल में आयोजित बीजीबीएस को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना करते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में तेजी से तकनीक का भी विकास हो रहा है. ऐसे में एक मजबूत एवं विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए राज्यों के बीच बेहतर संबंध, तालमेल, समन्वय और भागीदारी होना भी अत्यंत जरूरी है. इस कड़ी में ग्लोबल बिजनेस समिट के आयोजन की भी काफी निर्णायक भूमिका होती है. इससे एक राज्य का अन्य राज्यों तथा देशों से बेहतर व्यापारिक रिश्ते बनते हैं. बंगाल और झारखंड के बीच शुरू से ही अच्छे संबंध व तालमेल रहे हैं. यह दोनों राज्यों के विकास के लिए अहम है. उनका कहना है कि झारखंड में पर्यटन, एमएसएमइ, खनन, सौर ऊर्जा व टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं और पूर्वी भारत के विकास को गति देने के लिए झारखंड प्रतिबद्ध है.

आकर्षण का केंद्र रहे झारखंड के स्टाॅल

कोलकाता. राज्य में आयोजित दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के आठवें संस्करण के उपलक्ष्य में विश्व बांग्ला मिलन मेला प्रांगण में व्यवसाय, पर्यटन, टेक्सटाइल, क्राफ्ट, माइनिंग समेत अन्य क्षेत्रों से संबंधित स्टाॅल लगाये गये हैं. इसमें झारखंड सरकार के पर्यटन, खनन, टेक्सटाइल विभागों की ओर से तीन स्टाॅल लगाये गये हैं. ये स्टाॅल भी यहां आने वाले लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. यहां सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग से जुड़े व्यवसायी भी आये और झारखंड के उक्त सेक्टर में निवेश करने की संभावनाओं को जानने की कोशिश की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version