बीजीबी ने एक भारतीय किसान को किया गिरफ्तार

इस आशय की शिकायत किसान की पत्नी और उनके साथ नहर के पार काम करने गये किसानों ने की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:44 AM

कल्याणी. नदिया जिला के चापड़ा के एक किसान को बांग्लादेश सीमा रक्षकों ने गिरफ्तार किया है. उक्त किसान के साथ काम करने गये अन्य ग्रामीणों ने यह जानकारी दी है. यह घटना मंगलवार को चापड़ा थाना क्षेत्र के हृदयपुर बॉर्डर की है. बीएसएफ किसान को बचाने की कोशिश कर रही है. मंगलवार को हृदयपुर सीमा पर कंटीले तार के उस पार भारतीय क्षेत्र की जमीन पर एक किसान रोज की तरह काम करने गया था, तभी अचानक बांग्लादेश के सीमा रक्षक आये और उसे अपने कब्जे में ले लिये. इस आशय की शिकायत किसान की पत्नी और उनके साथ नहर के पार काम करने गये किसानों ने की है. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. इस घटना के बाद से किसान उस इलाके में खेती करने जाने से डर रहे हैं. किसान हमेशा की तरह कंटीले तार के पार जाते वक्त अपना आधार बीएसएफ के पास जमा कर गया था. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया किसान की पत्नी को अन्य लोगों से पता चला कि उसके पति को बीजीबी के जवान ले गये हैं. जानकारी के मुताबिक किसान को मुजीबनगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. नदिया जिला प्रशासन ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है. अपहृत किसान के भतीजे के मुताबिक नूर हुसैन रोजाना गेट नंबर 21 से बांग्लादेश में प्रवेश करता है. आज भी ऐसा ही हुआ. नूर हुसैन की पत्नी भसानी बीबी ने कहा कि उनके पति वहां खेती करने गये थे. बीजीबी के जवान मेरे पति को अपने कब्जे में ले लिये हैं. नूर हुसैन की पत्नी ने छपरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version