सीमा पर बाड़ लगाने के दौरान बाधक बना बीजीबी
बांग्लादेश में अस्थिरता का दौर जारी है. इसी बीच मालदा में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की ओर से लगायी जा रही बाड़ को लेकर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की ओर से आपत्ति जताने की बात सामने आयी है.
संवाददाता, कोलकाता
बांग्लादेश में अस्थिरता का दौर जारी है. इसी बीच मालदा में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की ओर से लगायी जा रही बाड़ को लेकर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की ओर से आपत्ति जताने की बात सामने आयी है. हालांकि, बीएसएफ की ओर से स्पष्ट कहा गया कि बाड़ लगाने का कार्य वहां जारी है. उल्लेखनीय है कि मालदा के वैष्णव नगर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर कंटीले तारों की बाड़ लगाने को लेकर सीमा के दोनों ओर स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गये थे. वहां नारे और जवाबी नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है. हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है.विरोध के बावजूद सीमा पर बाड़ लगाने का काम जारी : बीएसएफ
पेट्रापोल. बीएसएफ ने मंगलवार को कहा कि बाॅर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के विरोध के बावजूद बंगाल के मालदा जिले में भारत- बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने का काम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआइजी व प्रवक्ता नीलोत्पल कुमार पांडेय ने कहा कि बीजीबी ने मालदा से लगती सीमा पर बाड़ (फेंसिंग) लगाने पर अचानक आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ अधिकारियों ने इस संबंध में बीजीबी को जवाब दे दिया है.उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में संवाददाताओं से बातचीत में डीआइजी ने कहा कि सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. वहीं, बांग्लादेशी मीडिया में आयीं उन खबरों के बारे में पूछे जाने पर, जिसमें दावा किया गया है कि बीजीबी ने बंगाल के नदिया जिले से लगती सीमा के उस पार झेनइदाह के मोहेसपुर उपजिला में कोडाला नदी के किनारे स्थित पांच किलोमीटर के भारतीय सीमा क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया है, बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि ये खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद व निराधार हैं. पांडेय ने कहा कि वहां यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वहां पहले जैसी ही यथास्थिति है और पूरी तरह से शांति है. गौरतलब है कि सीमा पर बाड़ लगाने के दौरान दोनों देश के लोगों ने नारेबाजी की थी. इस दौरान भारतीय सीमा पर जय श्रीराम व वंदे मातरम जैसे नारे लगाये गये थे. हालांकि स्थिति अब शांतिपूर्ण है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है