बीजीबी ने फ्लैग मीटिंग में मृत शिक्षक का शव बीएसएफ को सौंपा
बालूरघाट के पावरहाउस इलाके के निवासी सुकांत चक्रवर्ती नामक एक शिक्षक की लाश कुछ दिनों पहले भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बांग्लादेशी क्षेत्र में मिली थी.
लाश कुछ दिनों पहले भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बांग्लादेशी क्षेत्र में मिली थी
संवाददाता, कोलकाता
बालूरघाट के पावरहाउस इलाके के निवासी सुकांत चक्रवर्ती नामक एक शिक्षक की लाश कुछ दिनों पहले भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बांग्लादेशी क्षेत्र में मिली थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि बांग्लादेश में अवैध रूप से सूद का कारोबार करने वाले लोगों ने चक्रवर्ती की हत्या कर दी. घटना को लेकर शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों के बीच भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के जीरो प्वाइंट पर भातशाला इलाके में फ्लैग मीटिंग हुई और शिक्षक के शव को बीएसएफ सौंप दिया गया. इसके बाद शव को बालुरघाट थाने के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि शव का पोस्टमार्टम पहले बांग्लादेश में किया गया था. हालांकि, अभी तक उसकी रिपोर्ट परिवार और पुलिस तक नहीं पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है