23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण दिनाजपुर में भी बीजीबी ने डाला कंटीले तार लगाने के काम में अड़ंगा!

अब, दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव शिवरामपुर में भी भारतीय जमीन पर कंटीले तार लगाने के काम में बाधा देने का आरोप बीजीबी पर लगा है.

कोलकाता. भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) का रवैया समय के साथ और उदासीन होता जा रहा है. मालदा के सुखदेवपुर स्थित भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से सटी भारतीय सीमा पर बीएसएफ द्वारा लगाये जा रहे कंटीले तार का बीजीबी की ओर से विरोध किया गया था, जिसे लेकर दोनों देशों की सीमा पर रहने वाले लोगों के बीच भी वाक युद्ध हुआ था. हालांकि, तार लगाने का काम जारी है. अब, दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव शिवरामपुर में भी भारतीय जमीन पर कंटीले तार लगाने के काम में बाधा देने का आरोप बीजीबी पर लगा है. काम शुरू होते ही बीजीबी के जवानों द्वारा आपत्ति जताये जाने की बात सामने आयी. मौके पर बीएसएफ के जवानों के साथ उनकी बहस भी हुई. बताया जा रहा है कि बीजीबी के जवानों ने कहा कि उनके देश के बल के वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति मिलने पर ही अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके में कंटीला बाड़ लगाया जा सकता है. इस मामले को लेकर शनिवार को काफी तनाव देखा गया. हालांकि, उक्त घटना को लेकर बीएसएफ की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार, 20 जनवरी को शिवरामपुर में बीएसएफ व बीजीबी अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग हो सकती है, जिसमें बाड़ लगाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. सीमा से सटे शिवरामपुर के वृहद हिस्से में बाड़ नहीं लगा है. भारतीय सीमा से सटे गांव में रहने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि कंटीले तार नहीं होने का फायदा बांग्लादेशी अपराधी उठाते हैं. ऐसे में वे सुरक्षा को लेकर हमेशा आशंकित रहते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बीएसएफ की मौजूदगी के कारण वह खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं, क्योंकि वे बांग्लादेशी तस्करों व अपराधियों का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम हैं. इसी दिन बालुरघाट थाने के आइसी सुमंत विश्वास व पुलिस बल ने भी शिवरामपुर गांव समेत कुमारगंज, दाउदपुर समेत अन्य सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर ग्रामीणों से बात की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें