पेट्रापोल-बेनापोल सीमा पर बीएसएफ व बीजीबी के सेक्टर कमांडर की हुई बैठक

प्रतिनिधिमंडल में दोनों बलों के संबंधित बटालियन कमांडर और संबंधित स्टाफ अधिकारी शामिल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:46 AM

कोलकाता. बीएसएफ के कोलकाता सेक्टर मुख्यालय और बीजीबी खुलना के सेक्टर मुख्यालय के बीच सेक्टर कमांडर स्तर की सीमा समन्वय बैठक बीओपी बेनापोल, 49 बीजीबी में आयोजित की गयी. इस तरह की उच्च स्तरीय बातचीत ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय सीमा की पवित्रता सुनिश्चित करने के प्रति दोनों बलों की अटूट प्रतिबद्धता पर जोर डाला गया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व तरनी कुमार, डीआइजी, क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ कोलकाता ने किया, जबकि बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर्नल मेहेदी हसन चौधरी, सेक्टर कमांडर, सेक्टर मुख्यालय बीजीबी खुलना ने किया. प्रतिनिधिमंडल में दोनों बलों के संबंधित बटालियन कमांडर और संबंधित स्टाफ अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version