आज व कल विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा वैश्विक व्यापार सम्मेलन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी सहित प्रमुख उद्योगपति सम्मेलन में करेंगे शिरकत
संवाददाता, कोलकातादो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) का आगाज यहां न्यूटाउन स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को होगा. राज्य सरकार सम्मेलन के दौरान दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) व सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारी निवेश की घोषणा होने की उम्मीद कर रही है. स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्तावों पर समझौते हो सकते हैं. गौरतलब है कि राज्य सरकार बीजीबीएस का आयोजन करती है.
मंगलवार को राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधे विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर पहुंचीं. वहां संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बीजीबीएस में 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं. इनमें से 20 देश कार्यक्रम में पार्टनर कंट्री हैं. इन प्रतिनिधियों में 25 देशों के राजदूत भी शामिल हैं.मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार के सम्मेलन में भूटान के राजा जिगमे वांगचुक, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन व रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी सहित कई प्रमुख उद्योगपति भाग लेने यहां पहुंच रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत की कई प्रमुख हस्तियों सहित 40 से अधिक देशों के कारोबारी, कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों के साथ-साथ राजनीतिक से जुड़े लोगों के बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन में हिस्सा लेने की उम्मीद है. राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इसमें हिस्सा लेने वाले देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, पोलैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, स्पेन, यूएई, बांग्लादेश और फिजी शामिल हैं.बताया गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, आइटीसी, अंबुजा नेवटिया ग्रुप, जेएसडब्ल्यू ग्रुप और हीरानंदानी समूह के अधिकारियों के इस सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है. अधिकारियों ने बताया कि दो दिन के बीजीबीएस में एआइ व सेमीकंडक्टर क्षेत्र निवेश की दृष्टि से आकर्षण का केंद्र हैं. इसके अलावा सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमइ), कपड़ा, इंजीनियरिंग, ऊर्जा, परिवहन, शहरी बुनियादी ढांचा, रियल एस्टेट, कृषि, पर्यटन और अंतरराष्ट्रीय व्यापार व लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है