10 दिवसीय बंगाल दौरे पर आये भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पश्चिम बंगाल की 10 दिवसीय यात्रा पर गुरुवार शाम कोलकाता पहुंचे.
आज से संघ कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा
संवाददाता, कोलकाताराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पश्चिम बंगाल की 10 दिवसीय यात्रा पर गुरुवार शाम कोलकाता पहुंचे. अपनी यात्रा के दौरान भागवत संगठन के ढांचे का आकलन करेंगे और इसके भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए संघ के नेताओं से बातचीत करेंगे.संघ के वरिष्ठ नेता जिष्णु बसु के अनुसार, भागवत केरल से बंगाल आये हैं. बसु ने कहा: भागवत सात से 10 फरवरी तक दक्षिण बंगाल में संघ के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे, जिसमें पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले शामिल हैं. वह बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम, पूर्व व पश्चिम बर्दवान तथा नदिया जिलों को कवर करते हुए 13 फरवरी को मध्य बंग क्षेत्र में जायेंगे.
भागवत 11 और 12 फरवरी को विचार-विमर्श के सत्र में शामिल होंगे और 14 फरवरी को बर्दवान में संघ के नये कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. भागवत 16 फरवरी की शाम में बर्दवान स्थित एसएआइ परिसर में मध्य बंगाल प्रांत के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है