सात को 10 दिवसीय दौरे पर बंगाल आयेंगे भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पश्चिम बंगाल के 10 दिवसीय दौरे पर यहां आयेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 2:14 AM

संवाददाता, कोलकाता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पश्चिम बंगाल के 10 दिवसीय दौरे पर यहां आयेंगे. जानकारी के अनुसार, आरएसएस प्रमुख सात फरवरी को कोलकाता पहुंचेंगे. वह 16 फरवरी तक राज्य में रहेंगे. उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले समेत आठ शीर्ष पदाधिकारी भी यहां आयेंगे. कोलकाता में तीन दिनों तक बंद कमरे में कई बैठकें करने के बाद वे 11 फरवरी को बर्दवान के लिए रवाना होंगे. वहां वह 15 फरवरी तक दक्षिण बंगाल के पदाधिकारियों व समाज के विशिष्ट जनों के साथ बैठकें करेंगे. बताया गया है कि श्री भागवत अपने दौरे के आखिरी दिन 16 फरवरी को बर्दवान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कोलकाता में पांच दिवसीय कार्यक्रम में तीन दिन संघ के आंतरिक कार्यक्रम और बैठकें शामिल हैं. वहीं, बर्दवान संगठनात्मक रूप से मध्य बंगाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हिस्सा है, जहां श्री भागवत आठ जिलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version