पुलिस कार्रवाई के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन, हुई गिरफ्तारी
भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं पर अत्याचार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र खान के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूलबागान में विरोध प्रदर्शन किया. लॉकडाउन का उल्लंघन करने व सोशल डिस्टैंसिंग नहीं मानने के आरोप में पुलिस ने विरोध कर रहे श्री खान व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.
कोलकाता : भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं पर अत्याचार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र खान के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूलबागान में विरोध प्रदर्शन किया. लॉकडाउन का उल्लंघन करने व सोशल डिस्टैंसिंग नहीं मानने के आरोप में पुलिस ने विरोध कर रहे श्री खान व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.
उल्लेखनीय है कि श्री खान ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अत्याचार व राजनीतिक आंदोलन में बाधा देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन की घोषणा की थी. घोषणा के अनुरूप युवा मोर्चा के कार्यकर्ता फूलबागान में इकट्ठा होने लगे थे. इनका नेतृत्व खुद श्री खान व युवा मोर्चा के महासचिव तापस घोष दे रहे थे.
Also Read: लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूलों में फीस को भाजपा ने बनाया मुद्दा, सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन
पुलिस ने युवा मोर्चा के समर्थकों को जुलूस नहीं निकालने का अनुरोध किया, लेकिन पुलिस के निर्देश को नहीं मानते हुए मोर्चा के समर्थक प्रदर्शन करते रहे. आखिरकार पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में लेकर लालबाजार पुलिस मुख्यालय ले गयी. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.
श्री खान ने आरोप लगाया कि पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार कर रही है और पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने हुए उनलोगों की राजनीतिक गतिविधियों को रोका जा रहा है.
दूसरी ओर, निजी स्कूलों में फीस बढ़ाने के विरोध में विभिन्न निजी स्कूलों के अभिभावकों के विरोध- प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ मिला. राज्य शिक्षा विभाग के कार्यालय ‘विकास भवन’ के सामने प्रदेश भाजपा के शिक्षा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में भाजपा महासचिव लॉकेट चटर्जी व सायंतन बसु सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया.
Posted By : Samir ranjan.