24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाटपाड़ा : तृणमूल नेता की हत्या के आरोप में एक अरेस्ट

जगदल में हुई तृणमूल नेता अशोक साव (40) की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम कौसर अली है.

तफ्तीश. मृतक के परिजनों ने तृणमूल पार्षद के भांजे पर भी लगाये आरोप

अदालत ने आरोपी को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

संवाददाता, भाटपाड़ा

जगदल में हुई तृणमूल नेता अशोक साव (40) की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम कौसर अली है. वह रुस्तम गुमटी इलाके का रहने वाला है. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां जज ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. बता दें कि मृतक के परिजनों ने जगदल थाने में जिन सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है, उसमें कौसर का नाम भी है. सुजल प्रसाद का भी नाम है, जो मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, कौसर को इसके पहले मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. तीन माह पहले ही वह जेल से छूटा था. पुलिस को संदेह है कि कौसर के साथ सुजल ने वारदात को अंजाम दिया है.

वहीं, मृतक के परिजनों ने तृणमूल पार्षद मनोज पांडे के भांजे राज पांडे पर आरोप लगाया है कि वह इलाके में असामाजिक कार्यों को अंजाम देने के साथ-साथ बदमाशों को नियंत्रित करता है. उनका भी इस कांड में हाथ है. उधर, पार्षद मनोज पांडे ने आरोप बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अशोक के परिवार को गलतफहमी हुई है. वे किसी के बहकावे में आकर ऐसा झूठा आरोप लगा रहे हैं.

भाई का बदला ले लिया…

बता दें कि बुधवार सुबह जगदल थाने से कुछ दूर पर पालघाट रोड स्थित एक चाय दुकान में बैठे अशोक साव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. प्रत्यक्षदर्शी योगेंद्र पासवान ने बताया कि उन्होंने केक खरीदा कर आधा उन्हें दिया था. अशोक ने मुंह में केक डाला ही था कि बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. दो बम भी फेंके, जिसमें से एक फटा था. हमलावरों की संख्या आठ से 10 थी. वे फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दे पैदल ही फरार हो गये. किसी ने मास्क नहीं पहना था. जाते-जाते एक हमलावर ने कहा था कि भाई का बदला ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें