डेंगू को लेकर तत्पर हुआ विधाननगर निगम
विधाननगर नगर निगम के बीके ब्लॉक में कई डेंगू के मामले सामने आने के बाद निगम अधिकारी तत्पर हो गये है.
कोलकाता.
विधाननगर नगर निगम के बीके ब्लॉक में कई डेंगू के मामले सामने आने के बाद निगम अधिकारी तत्पर हो गये है. बुधवार को विधाननगर नगर निगम आयुक्त, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी समेत एक टीम ने उक्त इलाके में जाकर जायजा लिया. मालूम हो कि उक्त इलाके में एक स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) द्वारा संचालित केंद्र में कई बच्चों के डेंगू से संक्रमित होने की सूचना मिली है. पांच अक्तूबर को वहां पहला मरीज का मामला सामने आया था. फिर सोमवार और मंगलवार को कई बच्चों में डेंगू पॉजिटिव पाये गये. खबर मिलने के बाद विधाननगर नगर निगम के वेक्टर नियंत्रण विभाग की टीम मंगलवार को उस एनजीओ के पास गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है