अपने ही अधिकारी के खिलाफ सीबीआइ की बड़ी कार्रवाई, 20 जगहों पर छापे
सीबीआइ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अपने डिप्टी एसपी (बीएसएफबी, मुंबई) बीएम मीणा और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है.
संवाददाता, कोलकाता
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अपने डिप्टी एसपी (बीएसएफबी, मुंबई) बीएम मीणा और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है. इतना ही नहीं बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता, नयी दिल्ली, मुंबई और जयपुर की करीब 20 जगहों में छापेमारी कर सीबीआइ ने 55 लाख रुपये नकद बराामद किया है. जांच में करीब 1.78 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं. सीबीआइ के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी के डीएसपी और अन्य के खिलाफ विभिन्न व्यक्तियों से अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरोपी लोक सेवक विभिन्न बैंक खातों और हवाला चैनल के माध्यम से रिश्वत के लेन-देन के लिए बिचौलियों से भी मदद ले रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है