सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा होगी और पुख्ता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक से रेप व हत्या के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है. ऐसे में राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:44 PM

कोलकाता.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक से रेप व हत्या के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है. ऐसे में राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग ने राज्य भर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कितने सीसीटीवी, रेस्ट रूम, सुरक्षा गार्ड, लाइट और शौचालय की आवश्यकता है, इस पर सभी 27 मेडिकल कॉलेजों से रिपोर्ट मांगी है. कुछ मेडिकल कॉलेजों ने रिपोर्ट सौंप दी है. पर स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ओर से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी गयी है.

मालूम हो कि आरजी कर की घटना के बाद से ही यहां उथलपुथल की स्थिति बनी हुई है. कई बार प्रिंसिपल भी बदले जा चुके हैं. इस कारण प्रबंधन की ओर से अब तक रिपोर्ट नहीं सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version