सिंगूर थाने की पुलिस की सतर्कता से बिहार का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
सिंगूर थाना क्षेत्र के अजबनगर इलाके में बीती रात पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बिहार के एक कुख्यात अपराधी को पकड़ लिया गया.
हुगली. सिंगूर थाना क्षेत्र के अजबनगर इलाके में बीती रात पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बिहार के एक कुख्यात अपराधी को पकड़ लिया गया. मोबाइल ड्यूटी के दौरान एएसआइ वासुदेव गोस्वामी को अपने विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति घातक हथियार लेकर आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है. सूचना मिलते ही वासुदेव गोस्वामी ने सिंगूर थाना प्रभारी सुदीप्त साधुखां को स्थिति से अवगत कराया. कॉन्स्टेबलों के साथ सुदीप्त साधुखां मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया. सिंगूर थाने की पुलिस की इस बहादुरी ने अपराध होने से पहले ही रोक दिया. इसकी जानकारी डीएसपी हेडक्वार्टर अग्निश्वर चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि हुगली ग्रामीण पुलिस के अधीक्षक कामनाशीष सेन के निर्देशानुसार अपराध दमन का कार्य जारी है. अग्निश्वर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मुकेश कुमार सिंह (43) है. मूल रूप से वह बिहार के वैशाली जिले के विदुपुर थाना इलाके के काकड़ाहाटा का रहने वाला है. उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ सिंगूर थाने में शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे चंदननगर अदालत में पेश कर 12 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी बिहार के पटना, हाजीपुर और छपरा जिलों के कई बड़े अपराधों में शामिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है