मां फ्लाइओवर की रेलिंग से टकरायी बाइक, दो की मौत

मृतकों की पहचान अनीश राणा (18) एवं दिलशाद आलम उर्फ दानिश (22) के तौर पर हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 12:48 AM

बऊबाजार इलाके के रहनेवाले थे दोनों मृत युवक कोलकाता. तेज रफ्तार बाइक रविवार तड़के अचानक मां फ्लाइओवर की रेलिंग से टकरा गयी. हादसे में बाइक चालक एवं पीछे बैठे युवक दोनों फ्लाइओवर की रेलिंग से नीचे गिर गये. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान अनीश राणा (18) एवं दिलशाद आलम उर्फ दानिश (22) के तौर पर हुई है. अनीश बऊबाजार के फीयर्स लेन और दिलशाद बऊबाजार के ही छाता वाला गली के रहने वाले थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार तड़के दिलशाद अपने बड़े भाई की बाइक लेकर दोस्त अनीश के साथ चिंगड़ीघाटा किसी काम से गया था. वे साइंस सिटी होकर मां फ्लाइओवर से घर की तरफ वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मां फ्लाइओवर पर रफ्तार काफी तेज होने एवं अत्यधिक कुहासा होने के कारण बाइक का नियंत्रण खो दिया. बाइक फ्लाइओवर पर छिटक कर काफी दूर तर फिसलती चली गयी. दोनों युवक रेलिंग से लगभग 100 फीट नीचे गिर गये. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों का कहना था कि शरीर से काफी खून बह जाने से दोनों की मौत हो गयी. पुलिस सूत्र बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से कोलकाता में सुबह के समय अधिक कोहरा हो रहा है. ऐसे में वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में काफी परेशानी हो रही है. कई लोगों का मानना है कि रविवार सुबह हुए हादसे के पीछे कोहरा एक बड़ा कारण हो सकता है. पुलिस की टीम फ्लाइओवर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को खंगाल कर हादसे से जुड़े कारणों की जांच कर रही है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को आगे की जांच के लिए पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version