दीवार से टकरायी बाइक, चालक व सवार की मौत
मृतकों की पहचान बाइक चालक जान- ए-आलम (28) व सवार मोहम्मद फरहान (24) के तौर पर हुई है.
कोलकाता. उल्टाडांगा इलाके में नियंत्रण खोकर सड़क किनारे दीवार से टकरा कर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना जीवन कृष्ण घोष रोड पर शनिवार देर रात की है. हादसे में बाइक चालक व सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गये. दोनों को आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत बताया. मृतकों की पहचान बाइक चालक जान- ए-आलम (28) व सवार मोहम्मद फरहान (24) के तौर पर हुई है. आलम उल्टाडांगा इलाके के जेके घोष रोड व फरहान बेलगछिया रोड इलाके का निवासी था. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के समय दोनों के सिर पर हेलमेट नहीं था. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है. दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है