हावड़ा. सांतरागाछी थाना अंतर्गत सांतरागाछी ब्रिज के पास बस के धक्के से एक बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक का नाम संदीप माल है. जानकारी के अनुसार, ब्रिज से उतरने के समय एक पेड़ की डाली सड़क पर गिर गयी. इससे बाइक अनियंत्रित हो गयी. इसी समय पीछे से आ रही बस से बाइक को टक्कर मार दी. ड्यटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी घायल बाइक चालक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बस को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है