बाइक टैक्सी चालक पर युवती से छेड़खानी का आरोप, अरेस्ट

युवती किसी काम के सिलसिले में कई सालों से कोलकाता के सुकांतनगर में रहती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 1:32 AM

साॅल्टलेक के सुकांतनगर इलाके की घटना कोलकाता. साल्टलेक के सुकांतनगर इलाके में थाईलैंड की एक युवती छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. आरोप बाइक टैक्सी चालक पर लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, युवती किसी काम के सिलसिले में कई सालों से कोलकाता के सुकांतनगर में रहती हैं. रविवार रात करीब 11 बजे युवती ने पिकनिक गार्डन से बाइक टैक्सी बुक की. आरोप है कि बाइक पर बैठते ही ड्राइवर ने लड़की से छेड़खानी शुरू कर दी. किसी तरह युवती अपनी मंजिल तक पहुंची और किराया हेलमेट के अंदर रख दिया तथा चालक से बिना बात किये घर में चली गयी. फिर बाइक चालक भी उसके घर में घुस गया. फिर युवती ने रात में नरेंद्रपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version