अशोकनगर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी अरेस्ट
अशोकनगर थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के पास से चोरी की 25 बाइकें भी बरामद प्रतिनिधि, बारासात अशोकनगर थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की 25 बाइकें भी बरामद हुई हैं. यह जानकारी सोमवार को बारासात पुलिस जिला की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) एस निलांगी ने एक प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम अब्दुल हाइ सरदार, सुदीप सेन, साइनूर साहजी, शुकदेव मंडल और आशाद्दुल मंडल हैं. जांच में पता चला है कि ये लोग बाइक चोर गिरोह से जुड़े हैं. ये अशोकनगर, बनगांव, बागदा, बशीरहाट सहित अन्य इलाकों से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. एसपी ने बताया कि इनके गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. चोरी की बाइकों की तस्करी बांग्लादेश में भी किये जाने की आशंका है. गिरोह में शामिल कुछ लोग चोरी की बाइक का फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे कई जगहों पर बिक्री करते थे. बता दें कि इस महीने अशोकनगर थाने में बाइक चोरी की दो शिकायतें दर्ज करायी गयी थीं. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बशीरहाट के एक व्यक्ति को चोरी की बाइकें बेची हैं. इसके बाद पुलिस ने बशीरहाट में तलाशी अभियान चला चोरी की बाइक खरीदने वाले अब्दुल सरदार को पकड़ा. उसने बताया कि वह मिनाखां के हुसैनपुर क्षेत्र में सेकेंड हैंड बाइक की खरीद-बिक्री का धंधा कर रहा था. फर्जी दस्तावेज बना खरीद-बिक्री होती थी. इसके बाद अब्दुल की निशानदेही पर पुलिस ने और दो लोगों को दबोचा. ये दोनों बाइक चोरी कर अब्दुल को बेचते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है