सदन में निराधार दावे नहीं करने के लिए किया आगाह
संवाददाता, कोलकाता
विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) बिमान बनर्जी ने बुधवार को भाजपा के विधायक व भारतीय क्रिकेटर टीम के पूर्व सदस्य अशोक डिंडा को राज्य में प्रस्तावित खेल स्टेडियम के लिए केंद्र के धन आवंटन के संबंध में निराधार दावे करने के लिए सख्त चेतावनी दी है.
शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन पहले हाफ में अध्यक्ष ने डिंडा से कहा कि खेल व युवा कल्याण मंत्री अरूप विश्वास ने उन्हें दस्तावेज सौंपे हैं, जिनमें कहा गया है कि डिंडा के दावे झूठे और निराधार हैं. श्री बनर्जी ने कहा : मैं कहना चाहता हूं कि कृपया भविष्य में सदन में इस तरह के निराधार दावे न करें. यह केवल सदन को गुमराह करने का काम करता है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है. हालांकि, मैं अभी आपके खिलाफ ऐसा कोई कदम उठाने से बच रहा हूं, क्योंकि आप पहली बार विधायक बने हैं और आपको मौका दिया जाना चाहिए. सदन में न तो डिंडा और न ही भाजपा के किसी अन्य विधायक ने अध्यक्ष के चेतावनी भरे शब्दों का जवाब दिया. अगस्त में माॅनसून सत्र के दौरान पूर्व मेदिनीपुर जिले के मोयना से भाजपा विधायक श्री डिंडा ने सदन को बताया था कि उन्हें केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा सूचित किया गया था कि केंद्र ने जलपाईगुड़ी जिले में एक खेल स्टेडियम के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किये थे. लेकिन राज्य न तो इस सुविधा के लिए भूमि आवंटित कर रहा था और न ही धन के आवंटन और खर्च को सुविधाजनक बनाने में कोई रुचि दिखा रहा था.
हालांकि, राज्य के खेल मंत्री श्री विश्वास ने उस समय अशोक डिंडा के दावों का कड़ा विरोध करते हुए कहा था कि वह यह साबित करने के लिए दस्तावेज मुहैया करायेंगे कि सदन को गुमराह किया जा रहा है और इस मुद्दे को अध्यक्ष कार्यालय के समक्ष उठायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है