बीरभूम विस्फोट कांड : हाइकोर्ट में याचिका दायर करने की मिली अनुमति
बीरभूम जिले के लोकपुर थाना के भादुलिया गांव की गंगारामपुर कोयला खदान में बारूद से हुए विस्फोट के मामले की नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) से जांच कराने की मांग को लेकर हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है.
कोलकाता. बीरभूम जिले के लोकपुर थाना के भादुलिया गांव की गंगारामपुर कोयला खदान में बारूद से हुए विस्फोट के मामले की नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) से जांच कराने की मांग को लेकर हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. याचिकाकर्ता ने कहा कि घटना के पीछे आतंकी साजिश हो सकती है. हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने जनहित याचिका को दर्ज करने की अनुमति प्रदान की है. सोमवार को हुई घटना में सात लोगों के चीथड़े उड़ गये थे. बुधवार से हाइकोर्ट में पूजा की छुट्टी शुरू हो रही है. 18 अक्तूबर को मामले पर सुनवाई होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है