बिरयानी की दुकान को किया बंद, जुर्माना भी लगाया

बिरयानी में इंडस्ट्रियल कलर (पीला रंग) का उपयोग करने की बात सामने आने पर एक बिरयानी पर जुर्माना लगाया गया और उसे बंद करने का आदेश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 1:13 AM

हुगली. बिरयानी में इंडस्ट्रियल कलर (पीला रंग) का उपयोग करने की बात सामने आने पर एक बिरयानी पर जुर्माना लगाया गया और उसे बंद करने का आदेश दिया गया. घटना कोन्नगर के चलचित्रम मोड़ के पास एक बिरयानी दुकान की है. जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से कोन्नगर पेट की बीमारी की शिकायत लेकर कई लोग डॉक्टर के पास पहुंचे थे. पहले माना गया कि ऐसा पानी के कारण हो रहा है. लेकिन नगरपालिका द्वारा फास्टफूड की दुकानों की जांच के दौरान मामले का खुलासा हुआ, जब एक बिरयानी दुकान में इंडस्ट्रियल कलर (पीला रंग) पाया गया, जिसका उपयोग बिरयानी में किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version