अराजक राज्य बन गया है बंगाल : भाजपा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने उस्ती में भाजपा नेता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. श्री अधिकारी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन तृणमूल के दबाव में काम कर रहे हैं, जिससे ऐसी घटनाओं के दोषी बच जाते हैं.
कोलकाता.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने उस्ती में भाजपा नेता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. श्री अधिकारी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन तृणमूल के दबाव में काम कर रहे हैं, जिससे ऐसी घटनाओं के दोषी बच जाते हैं.प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस घटना को ‘बर्बरता’ करार देते हुए कहा कि ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल एक ‘अराजक’ राज्य बन गया है. पार्टी ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाये और इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया. भाजपा ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और तृणमूल के आरोपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की है. इस घटना को लेकर राज्य में भाजपा के समर्थकों में आक्रोश है और उन्होंने विरोध प्रदर्शन भी किये.सुकांत ने मृत भाजपा नेता के भाई से फोन पर की बात : घटना के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मृतक के भाई से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की. श्री मजूमदार ने कहा कि पूरा भाजपा परिवार उनके शोकाकुल परिवार के साथ एकजुटता में खड़ा है. उन्होंने बताया कि भाजपा पीड़ित परिवार को आवश्यक वित्तीय और कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
पुलिस के बिना 15 मिनट भी टिक नहीं पायेगी तृणमूल : सुकांत
केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी की लड़ाई सिर्फ तृणमूल के खिलाफ नहीं है, बल्कि पुलिस के खिलाफ भी है. उन्होंने दावा किया कि अगर पुलिस हटा दी जाये, तो राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस 15 मिनट भी नहीं टिक पायेगी. केंद्रीय मंत्री श्री मजूमदार ने कहा कि अगर राज्य की मशीनरी तटस्थ रही, तो भाजपा पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतेगी. लेकिन यहां की पुलिस तृणमूल के पार्टी कैडर की तरह काम करती है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के एक वर्ग पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि वे तृणमूल के निर्देशों के अनुसार काम कर रहे हैं.
घटना से भाजपा की पोल खुल गयी : कुणाल
उस्ती में भाजपा नेता पृथ्वीराज नस्कर की हत्या को लेकर पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया कि इसके पीछे तृणमूल आश्रित बदमाशों का हाथ है. हालांकि, सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने इस आरोप को खारिज किया. तृणमूल के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा : उस्ती की घटना से भाजपा की पोल खुल गयी है. भाजपा नेता का शव उनके पार्टा कार्यालय में मिला. इस घटना को लेकर भाजपा, तृणमूल कांग्रेस पर बेतुका आरोप लगा रही है. इससे तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है. अभी तक जो जानकारी मिली है, भाजपा नेता पर आरोप है कि उसने महिला से जोर-जबर्दस्ती करने की कोशिश की. इसके बाद महिला के हमले से उसकी मौत हो गयी. यह है भाजपा और उसके नेता की सच्चाई. घटना की सच्चाई को जाने बगैर भगवा दल के नेता तृणमूल के खिलाफ कुप्रचार में जुटे रहे. इससे पहले भी वह ऐसा करते रहे हैं. राज्य में भाजपा की कोई दाल नहीं गलने वाली है. लोग उसकी असलियत समझ चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है