Loading election data...

भाजपा को 16 सितंबर तक धर्मतला में धरना प्रदर्शन की अनुमति

29 अगस्त से धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग पर धरना दे रही पार्टी

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 1:16 AM

29 अगस्त से धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग पर धरना दे रही पार्टी कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अब 16 सितंबर तक धर्मतला में धरना देने की इजाजत दे दी है. आरजी कर अस्पताल कांड के विरोध में भाजपा 29 अगस्त से धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग पर धरने पर बैठी थी. गुरुवार को हड़ताल का आखिरी दिन था. भाजपा की पिछड़ी जाति मोर्चा ने धरना प्रदर्शन की अवधि को बढ़ाने की मांग की थी, जिसे न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज ने स्वीकार करते हुए 16 सितंबर तक समय सीमा बढ़ाने की अनुमति दी. गौरतलब है कि आरजी कर अस्पताल के आपातकालीन विभाग की चौथी मंजिल पर सेमिनार हॉल से एक जूनियर महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. भाजपा ने राज्य सरकार पर उंगली उठाते हुए घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. हाइकोर्ट की अनुमति पर भाजपा ने 29 अगस्त से धर्मतला में धरना प्रदर्शन शुरू किया था, जिसका गुरुवार को अंतिम दिन था.

बाइक रैली को अनुमति नहीं

वहीं, आरजी कर कांड के खिलाफ एक संस्था ने बाइक रैली निकालने की अनुमति की मांग करते हुए हाइकोर्ट का रुख किया था. संस्था ने बागबाजार के निवेदिता हाउस से देशबंधु पार्क तक रैली निकालने की अनुमति मांगी थी, जिस पर राज्य सरकार के अधिवक्ता ने कहा कि सामान्य रैली से राज्य को कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन बाइक रैली की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इसके बाद ही न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज ने बाइक रैली के आवेदन को खारिज कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version