कोऑपरेटिव सोसाइटी के चुनाव में भाजपा व गठबंधन को छह-छह सीटें
इनमें दो महिला उम्मीदवार सोमा सरकार और प्रतिमा मुखर्जी निर्विरोध चुन ली गयीं.
हुगली. कुंतीघाट, रघुनाथपुर, नयासराई इलाके के केशोराम रेयन कारखाने के एंप्लाइज कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड का सात साल बाद चुनाव हुआ. यहां 12 सीटों के लिए चुनाव हुआ, जिसमें कुल पांच यूनियनों के 24 उम्मीदवार मैदान में उतरे. इनमें दो महिला उम्मीदवार सोमा सरकार और प्रतिमा मुखर्जी निर्विरोध चुन ली गयीं. इनमें से एक इंटक और दूसरा वामदल की हैं. 22 उम्मीदवार मैदान में उतरे. इनमें बीएमएस के 12 उम्मीदवार थे, जिसमें से छह जीत गये. उधर गठबंधन दल इंटक, सीटू, तृणमूल ट्रेड यूनियन, एटक के 10 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिनमें से चार विजयी रहे. निर्विरोध चुने गये दो सदस्यों को मिलाकर इनकी संख्या भी छह हो गयी है. इंटक यहां कुल दो सीट पर चुनाव प्रदेश इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत चक्रवर्ती के नेतृत्व में लड़ा था. जिसमें दो सीटों पर विजय हुई है. उपाध्यक्ष उमेश सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रवीण गण और परमेश्वर सिंह ने बताया कि उनके उम्मीदवार विद्युत प्रसाद और प्रतिमा मुखर्जी विजयी हुई हैं. इंटक का कार्यालय में विजय का माहौल है. चार सीटें सीटू और एटक को मिली हैं.
तृणमूल कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. भाजपा के राजकुमारी केसरी ने बताया कि बीएमएस को छह सीटे मिली हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है