फिर सड़कों पर उतरे भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में सीबीआइ कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, जांच में तेजी लाने की मांग
आरजी कर कांड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में सीबीआइ कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, जांच में तेजी लाने की मांग कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक वर्ग ने बुधवार को कोलकाता में सीबीआइ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और पिछले महीने सरकारी आरजी कर अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या से संबंधित मामले की जांच में तेजी लाने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थोड़ी देर के लिए कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआइ कार्यालय के बाहर एजेसी बोस रोड को भी अवरुद्ध कर दिया और वहां टायर जलाये. पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष पाठक के नेतृत्व में बड़ाबाजार जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धमकी दी कि अगर जांच में देरी हुई और सीबीआइ जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करने में विफल रही, तो विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया जायेगा. श्री पाठक ने आरोप लगाया कि बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच एक मौन सहमति है. अगर तृणमूल जांच को पटरी से उतारने की कोशिश करती है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे. इस मौके पर पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य, अब्दुल मन्नान, अमिताभ चक्रवर्ती, पार्षद संतोष पाठक, बड़ाबाजार जिला कांग्रेस के अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, इंटक के अब्दुल जमां कमर, एआइसीसी के सदस्य तपन अग्रवाल, ओम प्रकाश जयसवाल, उत्तम सोनकर, जोगींदर राय (यादव), देवाशीष बसु, समेत अन्य नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है