तृणमूल कांग्रेस सरकार को आखिर किस बात का है डर : मालवीयसंवाददाता, कोलकाता पश्चिम बंगाल छात्र समाज ने मंगलवार को नबान्न अभियान की योजना बनायी है. हालांकि यह पूरी तरह से गैर-राजनीतिक है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार को डर है कि रैली के बहाने भाजपा हंगामा या अशांति फैलाने की योजना बना रही है. तृणमूल के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि रैली में किसी भी तरह की हिंसा के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अकेले ही जिम्मेदार होंगी. तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो पर पार्टी के प्रवक्ता व आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसे अच्छी तरह से कोरियोग्राफ किया गया वीडियो करार दिया. भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी को लगता है कि इस तरह की हरकतें लोगों को आरजी कर पीड़िता के लिए न्याय मांगने और उनके इस्तीफे से रोक देगी. लेकिन ऐसा नहीं होगा. यह हमारे संकल्प को और मजबूत करता है. आरजी कर में सबूत मिटाने की हुई कोशिश : भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने एक पोस्ट में वीडियो शेयर करते हुए आशंका जतायी है कि अस्पताल में सबूतों से छेड़छाड़ की गयी. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कई सवाल खड़े किये और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया. मालवीय द्वारा शेयर किया गया वीडियो कथित तौर पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का है, जहां पुलिस वाले समेत कई लोगों की भीड़ नजर आ रही है. वीडियो के साथ भाजपा नेता ने कैप्शन में लिखा, ‘बलात्कार और हत्या की शिकार पीजीटी महिला डॉक्टर का शव मिलने के तुरंत बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार रूम का चौंकाने वाला फुटेज. घटनास्थल (पीओ) में इतने सारे डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, अस्पताल के कर्मचारियों और बाहरी लोगों के साथ अपराध स्थल पूरी तरह से नष्ट हो गया था.’ अमित मालवीय ने वीडियो में नजर आ रहे कई लोगों के नाम भी बताये और उनकी मौजूदगी पर सवाल भी खड़ा किया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है