आरजी कर अस्पताल की घटना को लेकर भाजपा ने किया हावड़ा ब्रिज पर अवरोध

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और उसकी हत्या किये जाने के विरोध में भाजपा की ओर से हावड़ा ब्रिज पर मंगलवार शाम को अवरोध किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 12:50 AM

45 मिनट तक जाम होने से चरमरायी ट्रैफिक व्यवस्था संवाददाता, हावड़ा आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और उसकी हत्या किये जाने के विरोध में भाजपा की ओर से हावड़ा ब्रिज पर मंगलवार शाम को अवरोध किया गया. करीब 45 मिनट तक जाम होने से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. कोलकाता व हावड़ा में वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुईं. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा हावड़ा ब्रिज पर बैरिकेड लगाये गये थे. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्कामुक्की भी हुई. स्थिति कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गयी. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अधिक संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया. प्रदर्शनकारी राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया. इस प्रदर्शन में विवेक सोनकर, उमेश राय, सुरेंद्र जैन, आनंद सोलकर, प्रमोद सिंह, ध्रुव अग्रहरि सहित अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version