21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर 24 परगना : न्याय की मांग को लेकर भाजपा ने किया सड़क जाम

कई जगहों पर पुलिस ने जबरन प्रदर्शनकारियों को हटाया

कई जगहों पर पुलिस ने जबरन प्रदर्शनकारियों को हटाया बैरकपुर. आरजी कर मामले में न्याय की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित चक्का जाम कार्यक्रम के तहत उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न इलाकों में सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया गया. यह अवरोध करीब एक घंटे तक चला. भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने व्यस्त सोदपुर-मध्यमग्राम रोड को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन पानीहाटी क्षेत्र के भाजपा युवा नेता जय साहा के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के पानीहाटी मंडल-एक और दो के अध्यक्ष अपू घोष व इंद्रजीत घोष के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. वहीं, नोआपाड़ा थाना अंतर्गत गारुलिया पिनकल मोड़ के घोषपाड़ा रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दिन सड़क जाम में भाजपा राज्य कमेटी के सदस्य संदीप बनर्जी समेत पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दिन सड़क जाम की सूचना पाकर नोआपाड़ा थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. करीब 30 मिनट के जाम के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटा दिया. भाजपा राज्य कमेटी के सदस्य संदीप बनर्जी ने मीडिया से कहा कि अगर आरजी कर कांड की पीड़िता के हत्यारों को उचित सजा नहीं दी गयी, तो आनेवाले दिनों में पूरे बंगाल में बड़ा आंदोलन किया जायेगा. उधर, नैहाटी के रामकृष्ण मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदेश भाजपा के निर्देश पर भाटपाड़ा में थाने के सामने कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. यह अवरोध भाटपाड़ा मंडल अध्यक्ष मनोज साव के नेतृत्व गोपाल साव ने किया. इस दौरान भाटपाड़ा सह संयोजक प्रद्युत घोष, जिला नेता अशोक वर्मा समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता भी शामिल थे. यह अवरोध दोपहर 12 से एक बजे तक चला. वहीं, बैरकपुर वायरलेस मोड़ पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा बैरकपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष मनोज बनर्जी व मंडल चार के अध्यक्ष प्रकाश दास समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. करीब आधा घंटा अवरोध चलने के बाद घटना की खबर मिलते ही टीटागढ़ थाने की सब ट्रैफिक गार्ड पुलिस मौके पर पहुंच कर जबरन भाजपाइयों को वहां से हटा दिया. नैहाटी, टीटागढ़, खड़दह समेत विभिन्न इलाकों में भी चक्का जाम किया गया. एमजी रोड व कलाकार स्ट्रीट क्रॉसिंग पर पथावरोध: वहीं, जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा शुक्रवार को आरजी कर मामले में इंसाफ की मांग को लेकर एमजी रोड व कलाकार स्ट्रीट क्रॉसिंग पर पथावरोध किया गया. कोलकाता भाजपा बूथ जिला सशक्तीकरण प्रभारी सुनील हर्ष ने इसका नेतृत्व किया. नेमीचंद, रणविजय सिंह, मनीष सराओगी, धर्मेंद्र साव, प्रीति सेठिया, आशीष जैन, जावेद व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने साथ मिलकर चक्का जाम किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें