पार्टी की रणनीति तय करने को लेकर भाजपा परिषदीय दल की बैठक आज
सोमवार दोपहर दो बजे भाजपा परिषदीय दल की बैठक बुलायी गयी है. बैठक की अध्यक्षता विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी करेंगे.
संवाददाता, कोलकाता
सोमवार दोपहर दो बजे भाजपा परिषदीय दल की बैठक बुलायी गयी है. बैठक की अध्यक्षता विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी करेंगे. शनिवार को ही उपचुनाव के नतीजे आये थे, जहां भाजपा को हार का सामना करना पड़ा.
पिछली बार की जीती हुई मदारीहाट विधानसभा सीट भी भाजपा ने गंवा दी. हाड़ोवा विधानसभा में तो भाजपा अपनी जमानत भी नहीं बचा सकी. इसके बावजूद भाजपा इस समय तृणमूल के लिए एक इंच जमीन भी छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.
बैठक में इसे लेकर शुभेंदु अधिकारी पार्टी नेताओं को आगे बढ़ने का संदेश देंगे. भाजपा महंगाई, यौन उत्पीड़न, हिंदुओं पर हमले, कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दे पर आक्रामक नीति के साथ मैदान में उतरने के लिए कमर कस रही है. सोमवार से विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो रहा है. भाजपा विधायक विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं रखेंगे. विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भी भाजपा मुखर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है