2026 में बंगाल में बनेगी भाजपा की सरकार : सुकांत
छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा की हार पर प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल में उपचुनाव के दौरान लोगों को वोट देने नहीं दिया जाता
कहा – उपचुनाव के नतीजे अप्रत्याशित नहीं
संवाददाता, कोलकाता
छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा की हार पर प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल में उपचुनाव के दौरान लोगों को वोट देने नहीं दिया जाता. सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडों ने लोगों को वोट देने नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि उपचुनावों में ऐसे नतीजे अप्रत्याशित नहीं हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा यहां बड़ी जीत के साथ सत्ता में आयेगी. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजे आश्चर्यजनक नहीं हैं. उपचुनावों में ऐसे नतीजे इसलिए आते हैं, क्योंकि सत्ताधारी दलों को सभी लाभ मिलते हैं. हम बंगाल में 2026 में होने वाला विधानसभा चुनाव जीतेंगे. उन्होंने बंगाल में स्वतंत्र व निष्पक्ष उपचुनाव नहीं होने का भी आरोप लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है