कोलकाता में चल रही जुलूस प्रतियोगिता : फिरहाद

आरजी कर की घटना के बाद राज्यभर में विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. इस पर मंत्री व मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि इन दिनों कोलकाता में जुलूस प्रतियोगिता चल रही है. सभी संगठन की ओर से रैली निकाली जा रही है. हम भी घटना की निंदा कर रहे हैं. पर कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए रैली निकाल रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:51 PM

कोलकाता.

आरजी कर की घटना के बाद राज्यभर में विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. इस पर मंत्री व मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि इन दिनों कोलकाता में जुलूस प्रतियोगिता चल रही है. सभी संगठन की ओर से रैली निकाली जा रही है. हम भी घटना की निंदा कर रहे हैं. पर कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए रैली निकाल रहे हैं. निगम में टॉक टू मेयर कार्यक्रम खत्म होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में फिरहाद ने वाममोर्चा व भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वाम और राम अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं. आरजी कर कांड को लेकर राजनीतिक खेल चल रहा है. इस खेल में हमलोग (तृणमूल कांग्रेस) शामिल नहीं हैं. फिरहाद ने कहा कि हम चाहते है कि सीबीआइ जल्द जांच प्रक्रिया पूरी करे, ताकि रहस्य से पर्दा उठ सके. उन्होंने कहा कि ‘दुष्कर्म’ अब पूरे देश की समस्या बन गया है. समाज गिरावट के दौर से गुजर रहा है. देश को अब राममोहन राय की जरूरत है. शहर में महिला सुरक्षा को लेकर चिंतित मेयर ने कहा कि ऐसी घटनाओं से छोटे बच्चों के दिमाग पर बुरा असर पड़ रहा है. मेरी एक छोटी नातिन है. अगर कल टीवी देखते समय उसने मुझसे पूछा, तो मैं क्या जवाब दूंगा ?

भाजपा करा रही नबान्न अभियान

27 को संभावित नबान्न अभियान को लेकर मेयर ने कहा कि यह अभियान छात्र नहीं कर रहे हैं. भाजपा करा रही है. असल में यह भाजपा की रैली है. वह बंगाल के लोगों को भ्रमित करने के लिए गैर राजनीतिक जुलूस निकाल रही है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पिछले दरवाजे से प्रवेश कर कोई मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठ सकता है. उन्होंने आंदोलनकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी तुच्छ राजनीति से कोई फायदा नहीं होगा. ममता बनर्जी को बंगाल की जनता ने मुख्यमंत्री बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version