संवाददाता, सागरद्वीप
गंगासागर मेले को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग को लेकर राजनीतिक सरगरमी के बीच सोमवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान ही राज्य के मंत्री अरूप विश्वास ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठे भाजपा की सरकार धर्म को सामने रखकर राजनीति कर रही है. बंगाल को वंचित करने का यह भाजपा का प्रयास है, इसलिए इसे राष्ट्रीय मेले का दर्जा नहीं दे रही है, लेकिन तृणमूल कभी भी धर्म के नाम पर राजनीतिक नहीं करती. उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार के योजनाओं का ही भाजपा शासित कई राज्यों में कॉपी किया जाता है.चार लाख श्रद्धालुओं को ई-बंधन के तहत मिले सर्टिफिकेट
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शुरु हुई नयी सेवा ई-बंधन के तहत अब तक कुल चार लाख श्रद्धालुओं को ई बंधन सर्टिफिकेट दिये गये हैं. ई-बंधन के तहत तीर्थ यात्रियों को मेले में आने का प्रमाण-पत्र दिया जा रहा है, जो तीन भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें उनके फोटो लगे होंगे. यह इस बात का प्रमाण होगा कि उन्होंने तीर्थ यात्रा की है. ये प्रमाण-पत्र अंग्रेजी, बांग्ला और हिंदी में दिये जा रहे हैं. कुल 13 बूथों से सर्टिफिकेट दिये जा रहे हैं.
कपिलमुनि मंदिर की रक्षा को हर संभव प्रयास जारी
इधर, प्रेस काॅन्फ्रेंस में उपस्थित राज्य के सिचाई मंत्री डॉ मानस भुईंया ने कहा कि हर हालत में कपिल मुनि मंदिर की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर हर तरह के जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं. सिंचाई विभाग के इंजीनियरों व विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है. 570 मीटर तट का पुनर्निर्माण किया गया है. मुड़ीगंगा से 10 लाख घन मीटर मिट्टी निकाली गयी है. कपिल मुनि मंदिर को बचाने के लिए हर सक्षम प्रयास किया जा रहा है. इधर, राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि मेले के लिए 14 अग्निशमन केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें से नौ मेला क्षेत्र में हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है