भाजपा नेता पार्टी की नेता से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार

शिकायत के आधार पर पुलिस ने नवीन चक्रवर्ती को बुधवार की सुबह रामसीतापाड़ा के घर से गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:35 AM

आरोपी नेता ने कहा, यह उनके खिलाफ साजिश है कल्याणी. नदिया जिले के नवद्वीप में रामसीतापाड़ा में भाजपा नेता को पार्टी की नेता से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी नेता का नाम नवीन चक्रवर्ती है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने नवीन चक्रवर्ती को बुधवार की सुबह रामसीतापाड़ा के घर से गिरफ्तार कर लिया. बुधवार दोपहर करीब डेढ़ नवद्वीप कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने नवीन को पेश किया गया. पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पिछले साल 12 दिसंबर को भाजपा नदिया दक्षिण संगठनात्मक जिले के उपाध्यक्ष नवीन चक्रवर्ती ने कथित तौर पर एक पार्टी नेत्री के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया था. जब उसने इस घटना का विरोध किया तो नेत्री की कथित तौर पर पिटाई की गयी और धमकी दी गयी. मंगलवार शाम को पीड़ित नेत्री ने नवद्वीप थाने में आरोपी नवीन चक्रवर्ती के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. आरोपी बीजेपी नेता नवीन चक्रवर्ती ने कहा कि फिलहाल अच्छी राजनीति का कोई समय नहीं है. उनके खिलाफ दर्ज की गयी शिकायत का हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है. यह उनके खिलाफ साजिश है. हालांकि, इस घटना पर तृणमूल जिला नेता और नवद्वीप नगरपालिका चेयरमैन विमान कृष्ण साहा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्या हुआ है. एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी. उन्हें यह भी नहीं पता कि क्या हुआ. लेकिन हम समाज में गंदगी फैलाना बंद करना चाहते हैं. अगर कोई किसी के खिलाफ साजिश रच रहा है तो यह भी सही नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version