टेंडर दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी भाजपा नेता पत्नी सहित गिरफ्तार

भाजपा नेता नवारुण नायक और उनकी पत्नी तनुश्री को टेंडर दिलाने के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:57 AM
an image

हल्दिया. भाजपा नेता नवारुण नायक और उनकी पत्नी तनुश्री को टेंडर दिलाने के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पीड़ित ठेकेदार की ओर से तमलुक थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में आरोप है कि इस टेंडर भ्रष्टाचार के मुख्य आरोपी भाजपा के नेता नायक और उनकी पत्नी हैं. उनके अलावा इस मामले दर्ज शिकायत में असम निवासी दीपंकर धर, सोमनाथ, पुलक और आलोक कुमार का भी नाम है. इस घटना की शिकायत करने वाला पीड़ित ठेकेदार विश्वजीत दत्ता कोलकाता के गरिया का रहने वाला है. कथित तौर पर टेंडर दिलाने का झांसा विश्वजीत और उसके सहयोगी ठेकेदार व डायमंड हार्बर के कालीचरणपुर निवासी भास्कर मंडल को दिया गया था. जब, उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. आरोप है कि ठेकेदारों को असम के बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के विभिन्न दस्तावेज दिखाकर कंबल आपूर्ति के लिए अलग-अलग टेंडर दिलाने का वादा किया था. टेंडर दिलाने के नाम पर नायक से करीब डेढ़ करोड़ रुपये लिये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version