तृणमूल के लिए आपदा कमाई का जरिया
मेदिनीपुर शहर के जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को मेदिनीपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता दिलीप घोष पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शासक दल तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में आपदा राज्य सरकार और तृणमूल के लिए कमाई का एक जरिया है. राज्य सरकार डीवीसी से करंट लेती है और उसे फिर आंख भी दिखाती है. डैम में ज्यादा पानी जमा होने से उसके टूटने का डर रहता है. डीवीसी में राज्य सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल हैं. पानी छोड़ने से पहले उन्हें भी जानकारी दी जाती है.
खड़गपुर.
मेदिनीपुर शहर के जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को मेदिनीपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता दिलीप घोष पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शासक दल तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में आपदा राज्य सरकार और तृणमूल के लिए कमाई का एक जरिया है. राज्य सरकार डीवीसी से करंट लेती है और उसे फिर आंख भी दिखाती है. डैम में ज्यादा पानी जमा होने से उसके टूटने का डर रहता है. डीवीसी में राज्य सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल हैं. पानी छोड़ने से पहले उन्हें भी जानकारी दी जाती है. राज्य में करीब 13 वर्ष से तृणमूल का शासन है. शासक दल न तो घाटाल मास्टर प्लान बना सकी और न ही बाढ़ से निबटने का रास्ता निकाल पायी. राज्य सरकार व तृणमूल आपदा को लूटने का जरिया और केंद्र को दोषी बना कर केवल अपना उल्लू सीधा कर रही है. राहत सामग्री वितरण के नाम पर तृणमूल में लूट मची हुइ है. जरूरतमंद लोग परेशानी झेल रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है