बैरकपुर. हाइकोर्ट से एक मामले में बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह के करीबी प्रियांगु पांडे को राहत मिली है. उनके खिलाफ गत 22 दिसंबर और 28 नवंबर को दो एफआइआर दर्ज की गयी थीं. इस मामले में जज शंपा दत्ता पाल ने आदेश दिया कि 27 जनवरी या अगले आदेश तक एफआइआर पर अंतरिम रोक रहेगी. संपत्ति विवाद को लेकर दोनों एफआइआर दर्ज की गयी थी. अदालत ने कहा है कि दो एफआइआर वस्तुतः एक ही संदर्भ में दर्ज की गयी थीं. जज ने सवाल है कि क्या एक ही घटना पर लगातार दो एफआइआर दर्ज की जा सकती है? कोर्ट ने आदेश दिया कि आगामी 27 जनवरी या अगले आदेश तक एफआइआर पर अंतरिम रोक रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है